कैथल : हरियाणा में चुनावी महाभारत नजदीक आते ही सभी दलों के सेनापति और सैनिक मैदान में उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी से कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी विधानसभा चुनाव को लेकर हल्का गुहला क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और जनता से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा को जीताने की अपील की.
कैथल: सांसद नायब सैनी ने किया गुहला चीका का दौरा, सरकार बनने पर रेलवे लाइन देने का वादा - हल्का गुहला क्षेत्र
विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद नायब सैनी ने कैथल जिले के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान सैनी ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सांसद नायब सैनी ने कैथल जिले के कई गांवों का दौरा
सांसद नायब सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार हरियाणा में मनोहर सरकार भारी मतों से आएगी. जिसको लेकर जनता कमल के फूल पर मुहर लगाएगी.
इसके साथ-साथ उन्होंने जनता से वादा किया कि वह सरकार बनते ही जो भी ग्राम पंचायत गांव में विकास को लेकर मांग रखेगी. उस मांग को हम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही गुहला हल्का में रेलवे लाइन की मांग को पूरा किया जाएगा.