कैथल:जिले में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने आज PWD रेस्ट हाउस में लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान नायब सैनी सीएए को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी मूर्खों के सबसे बड़े मूर्ख हैं. सैनी ने कहा कि कांग्रेस सीएए को मुद्दा बना रही है. जबकि उसे खुद नहीं पता कि आखिर सीएए है क्या.
'कांग्रेस लोगों को भड़का कर करवा रही दंगे'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विशेष वर्ग के लोगों को भड़का कर दंगे करवा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. वहीं इसके साथ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एनआरसी लागू करने की बात कही गई है, जो पहले असम में लागू होगी और फिर पूरे देश में. सांसद सैनी ने ये बात पीएम और गृहमंत्री के विरोधाभाष वाले बयान के सवाल पर कही. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा में एनआरसी लागू करने की बात स्वीकारी है.
पूरे देश में हो रहा प्रदर्शन
आपको बता दें नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली, हरियाणा से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं.