कैथल: बीती 20 जून को कैथल के गांव काकौत से दो वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था. इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए थाना तितरम पुलिस ने पहले मृतका की मां को झारखंड में दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसके बाद वारदात में शामिल आरोपी महिला के भाई को भी धर दबोचा.
मां और मामा ने मिलकर की बच्ची की हत्या
पुलिस ने पहले आरोपी महिला को गिरफ्तार किया था. बाद में महिला ने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया था कि उसका भाई भी वारदात में लिप्त है, जिसे तितरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से महिला आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जबकि दूसरे आरोपी को व्यापक पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
आरोपी महिला ने अपने भाई को बताया था कि उसका पति नशे का आदी है और उसे मारता-पीटता है. भाई ने दूसरी शादी कराने का आश्वासन दिया और कहा कि दो बेटियों के होते हुए शादी में दिक्कत आएगी इसलिए एक बेटी को मार दो और महिला ने दो साल की मासूम की हत्या कर दी.
बच्ची से दूध गिर जाने को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरेंद्र उर्फ गोकल निवासी गांव काकौत की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार 5 साल पहले गांव कोटिला, राज्य झारखंड की रहने वाली राजकुमारी के साथ उसकी शादी हुई थी. दोनों की एक 2 वर्षीय पुत्री मन्नत और एक 4 माह की पुत्री आरती है. शिकायत के अनुसार 19 जून की रात को मन्नत से दूध जमीन पर गिर जाने के बाद फर्श की सफाई करने को लेकर दंपत्ति में काफी झगड़ा हुआ था.