कैथलःगुहला चीका प्रशासन द्वारा आज शहर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रील में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस और सभी विभागों ने भाग लिया. इस दौरान भूकंप से लेकर मॉल में लगी आग से निपटने में प्रशासन की तैयारियों को देखा गया. मॉक ड्रिल एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर मॉल तक किया गया.
गुहला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकृति आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य ये देखना था कि अगर भविष्य में कभी कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रशासन उससे निपटने में कितना तैयार है. गुहला प्रशासन के सभी विभागों ने इस मॉक ड्रिल में भाग लिया.
गुहला चीका में मॉकड्रील का आयोजन एसडीएम ने की तारीफ
मॉक ड्रिल में आग लगने की घटना और भूकंप आने पर किस तरह लोगों को कार्यालय और मॉल से बाहर निकाला जा सके उसके लिए प्रशासन ने जो प्रयास किए थे वो सफल नजर आए. जानकारी देते हुए गुहला एसडीएम शशि वसुंधरा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रकृति आपदा से निपटने के लिए प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: गोहाना से आगरा जाने के लिए अब मिलेगी सीधी बस सेवा
समय-समय पर होगा मॉक ड्रिल- एसडीएम
मॉल ड्रिल को लेकर मॉल में आग लगाई गई थी और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. जिसमें घायल हुए लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं लोगों को बताया गया कि अगर इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो किस प्रकार घायलों को उपचार दिया जाए. एसडीम ने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.