हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े - बैटरी चोर गिरोह सदस्य गिरफ्तार कैथल

कैथल पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया गया है.

mobile tower battery theft gang kaithal
mobile tower battery theft gang kaithal

By

Published : Mar 17, 2021, 8:20 PM IST

कैथल:सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 25 लाख रुपये की 424 बैटरी को तोड़कर बनाई गई सिल्लियां और प्लास्टिक के खोल, ढक्कन भी बरामद किए हैं.

सीआईए-1 परिसर में खुलासा करते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि सीवन में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान सीआईए-2 प्रभारी सोमवीर की टीम ने 14 मार्च को खेड़ी गुलाम अली निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया था. जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया था.

पूछताछ के दौरान दास उर्फ सतीश और प्रवीण को गिरफतार किया गा. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की बैटरियां खरीदने वाले कबाड़ी का काम करने वाले आरोपी किनाना निवासी कुलदीप और जींद निवासी सुभाष को भी गिरफ्तार किया. जबकि मुख्य कबाड़ी बिजेन्द्र अभी तक फरार है.

कैथल पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े

ये भी पढ़ें-दुष्‍कर्म केस से बचने को किया प्रेम विवाह, अब कर रहे दहेज के लिए प्रताड़ित

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 14 वारदातों कबूल की हैं जो पंजाब, हरियाणा में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों से 35 सिल्ली स्क्रैप, 60 तोड़ी हुई बैटरियों के खोखे और 47 तोड़ी हुई बैटरियों के ढक्कन बरामद किए हैं.

वहीं सीआईए प्रभारी ने सोमबीर सिंह ने बताया कि जींद से गाड़ी में आकर आरोपी पहले रेकी करते थे. ये आरोपी बैटरी चुराकर कुलदीप को भेजते थे और कुलदीप आगे इन बैटरी को जींद निवासी सुभाष को भेजता था.

सुभाष आगे रोहतक के पास बालन गांव में बेरी रोड पर फैक्ट्री में बेचता था. जहां पर मुख्य आरोपी चोरी की बैटरियों को तोड़कर सिल्ली तैयार करता था. पुलिस ने रेड कर सामान बरामद कर लिया जबकि मुख्य आरोपी बिजेंद्र मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें-रोहतक: RTO ऑफिस में दलालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी पास करवाने के एवज में ऐंठते थे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details