कैथल: ढांड रोड पर एक महिला से मोबाइल स्नेचिंग का मामला सामने आया है. बता दें कि वहां मौजूद लोगों ने ही महिला से स्नेचिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया हैय पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया है. पलिस ने कहा कि आरोपियों से अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता हैं.
ये भी पढ़ें-पंचकूलाः आधी रात को स्नैचिंग करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि हुडा सेक्टर-20 निवासी जसनूर कौर ने पुलिस को बताया कि वह कि बुधवार शाम को वह अपने सहेली के साथ ढांड रोड से होते हुए अपने घर जा रही थी. जब वह रोड पर स्थित पुस्तकों की दुकान के नजदीक पहुंची तो पीछे से एक बाइक पर तीन लड़के आ गए और उसके हाथ से आईफोन छीन कर भागने लगे.
महिला से मोबाइल स्नेचिंग करना पड़ा महंगा, पास खड़े लोगों ने दो आरोपियों को दबोचा. मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने कुछ दूरी पर ही काबू कर लिया लेकिन एक आरोपी फरार हो गया. थाना सिविल लाइन एसएचओ रमेशचंद ने बताया कि एक आरोपी अमरगढ़ गामड़ी का रहने वाला है. जबकि दूसरा युवक जींद जिला के गांव थुआ निवासी अजय है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.