कैथल:बीजेपी मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर पानीपत से विधायक महिपाल डांडा गुहला पहुंचे. इस दौरान गुहला के तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
पानीपत से विधायक महिपाल डांडा हल्का गुहला में होने वाले बीजेपी मंडल अध्यक्षों का चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान हलका गुहला के तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक महिपाल ने मंडल अध्यक्षों को लेकर आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का चयन संबंधित कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श भी किया. हलका गुहला के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम विधायक महिपाल को दिया.
विधायक महिपाल ढांडा बीजेपी मंडल चुनाव को लेकर कैथल पहुंचे हुड्डा और चौटाला ने ठगी, लूट और खसोट कर चलाई सत्ता: महिपाल डांडा
गुहला में विधायक महिपाल डांडा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओम प्रकाश चौटाला पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इन्होंने ठगी, लूट-खसोट और प्रापर्टी डीलिंग करके सत्ता चलाई. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने उनकी दुकानदारी पर ताला जड़ दिया जिसके कारण वे बौखला रहे है. डांडा ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के कारण और मलाई नहीं मिलने के कारण विपक्ष में बौखलाहट है. इनका प्रदेश की जनता जनार्दन से कोई लेना देना नहीं है.
इसे भी पढे़ं: पंचकूला: रोड सेफ्टी को लेकर परिहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली बैठक, अधिकारियों ने दिए कई सुझाव
दिल्ली की जनता केजरीवाल का भ्रम निकाल देगी: महिपाल ढांडा
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार में कभी भी कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ और हुड्डा , चौटाला ने मनोहर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप कभी भी नहीं लगाए. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीएम बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. हरियाणा प्रदेश की सत्ता में भाजपा सरकार अगले 15 साल तक रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 75 पार का हमारा भ्रम निकाल दिया है. इसी प्रकार दिल्ली की जनता भी केजरीवाल का भ्रम निकाल देगी.