हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 11, 2019, 7:18 PM IST

ETV Bharat / state

विकास कार्यों पर बोले कैथल विधायक, जल्द पूरे होंगे रुके विकास कार्य

विधायक लीला राम गुर्जर ने कैथल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैथल जिले के रुके विकास कार्य जल्दी पूरे होंगे.

Mla lilaram gujjar
Mla lilaram gujjar

कैथल:विधायक लीला राम गुजर ने कैथल में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली. इस दौरान तमाम बीजेपी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे. लीला राम ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से जिले में पिछड़ रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उनसे ये भी जानने की कोशिश की कि उनके क्षेत्र में लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.

जल्द पूरे होंगे रुके विकास कार्य

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि कैथल जिले में जितने भी विकास कार्य रुके पड़े हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करवा लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिए गए गांव क्योड़क में सड़कों के निर्माण संबंधित रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरु करवा दिया जाएगा.

विकास कार्यों पर बोले कैथल विधायक, जल्द पूरे होंगे रुके विकास कार्य

कैथल में विकास कार्य

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कैथल में मल्टी पार्किंग, बैंक और जिले में सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है. इस काम को अधिकारी और पार्षदों से बात कर पूरा करवाया जाएगा. जितने भी गांव विकास कार्य में पिछड़ रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता गांव तक विकास कराने की है.

ये भी पढे़ं:- 'सूबे में 11 स्थानों पर बनेंगे 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कई योजनाओं की होगी शुरुआत'

गांव क्योड़क में पशु रीजनल सेंटर

विधायक ने कहा कि अंबाला-हिसार सड़क निर्माण, जिसकी हालत बिल्कुल खस्ता है उस सड़क के बारे में अधिकारियों से बात कर ली गई है. सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूर किए हैं. क्योड़क गांव में पशु रीजनल सेंटर का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details