कैथल:रणदीप सुरजेवाला के अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर कैथल से विधायक लीलाराम ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं, लेकिन वो पहले बोलना सीखें.
उन्होंने कहा कि सुरजेवाला अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं. इसी कारण वह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लीलाराम ने कहा कि पहले जींद की जनता ने, फिर कैथल की जनता ने कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला को आईना दिखाया है. इसलिए रणदीप सुरजेवाला इसे पचा नहीं पा रहे हैं.
हार से फ्रस्ट्रेट हो गए हैं रणदीप सुरजेवाला - लीला राम वहीं लीलाराम ने कहा कि हमारी सरकार पूरी मजबूती के साथ पांच साल चलेगी. इसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला जी अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं. वो फ्रस्ट्रेट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 8 से 10 दिनों के अंदर कांग्रेस बुरी तरह से बिखर जाएगी.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश
क्या कहा था सुरजेवाला ने?
दरअसल कैथल में एक सम्मेलन के दौरान सुरजेवाला ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया. इस दौरान वह हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे.रणदीप सुरजेवाला मोदी सरकार द्वारा बनाए 3 कृषि कानूनों पर टिप्पणी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर किसान की फसल खराब हो जाए. अगर फसल को कोई ना खरीदे तो किसान एसडीएम या डीसी के पास जाकर शिकायत कर सकते हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एसडीएम,डीसी के पद को तो वैसे भी कुछ नहीं समझा जाता है.उन्होंने कहा कि एसडीएम, डीसी कह देते हैं कि हमारी कोई सुनता नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.सुरजेवाला ने कहा कि जब एसडीएम, डीसी की कोई नहीं सुनता तो आम जनता की कौन सुनेगा. मंच से सरकार पर तंज कसते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विधायकों की एसपी-डीसी जैसे अधिकारी बात नहीं मानते.
ये भी पढ़ें:भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मंच पर खड़े होकर दी गाली