कैथल: विधायक ईश्वर सिंह ने शुक्रवार को गुहला चीका अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने धान खरीद को लेकर दौरा किया. विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि किसानों की धान का एक-एक का दाना खरीदा जाएगा. किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि गुहला चीका की सभी मंडियों में व्यवस्था ठीक है और सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि खरीद के साथ-साथ उठान का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. उन्होंनेे सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि किसानों को कोई भी परेशानी नही आनी चाहिए और जितनी भी जल्दी हो सके, उनकी फसल की खरीद की जाए.