कैथल:राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जवाहर पार्क में स्वच्छता पखवाड़ा शहरी का शुभारंभ किया. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को हम सभी ने मिलकर पूरा करना है. साफ-सफाई करना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साफ-सफाई को विशेष महत्व देते थे. जहां पर सफाई होती है, वहां पर भगवान का भी निवास होता है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हम सभी को सहयोग देकर इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा.
इससे पहले राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम, उपायुक्त सुजान सिंह, डीएमसी कुलधीर सिंह, एसएलटी सदस्य राजेश कुमार, ईओ अशोक कुमार आदि ने महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर राज्यमंत्री ने स्वच्छता रथ तथा विशेष सीवरेज सफाई वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांड़ा 'आम जन को जागरुक कर रहे हैं'
राज्यमंत्री ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत महात्मा गांधी का सपना था. उसी को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर कार्य कर रहे है. विशेष अभियानों के तहत आम जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं तथा उनकी सहभागिता का आह्वान भी कर रहे हैं.
'स्वच्छता अभियान से हर शख्स की सोच बदली है'
इस विशेष पखवाड़ा के तहत 17 अक्तूबर तक विभिन्न गतिविधियां करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा. जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं सफाई करके लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते है, तब हम सबका भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें. स्वच्छता अभियान से हर शख्स की सोच बदली है. वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी के चलते सफाई का विशेष महत्व है और सब को पूरी गंभीरता से कार्य करते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने आम जन मानस से आह्वान किया कि इस अभियान के साथ जुड़कर अपनी सहभागिता जरूर दें.
ये भी पढ़ें:-अन्नदाता को खून के आंसू रुला रही भाजपा सरकार- चंद्र मोहन बिश्नोई