कैथल:रविवार को हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कमलेश ढांडा ने सुबह 9 बजे नरड़, 10 बजे सेगा, उसके बाद काकोत, सिसमोर एवं साढ़े 3 बजे सिसला गांव पहुंची. उन्होंने गांवों में जनसभा को भी संबोधित किया और लोगों की शिकायतें सुनी.
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हलका कलायत काफी लंबे समय से अनदेखी का शिकार रहा है. इस हलके में विपक्ष का विधायक रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेरे हलके को किसी भी तरह की दिक्कत होगी तो वो दिक्कत मुझे होगी.