हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: पीएम मोदी आज मना रहे 70वां जन्मदिन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कैथल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर जवानों और खेत में किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं और देश की वर्षों से लंबित समस्याओं को बीजेपी के कार्यकाल में खत्म किया गया है.

minister kamlesh dhanda congratulates pm modi on his 70th birthday
कैथल:पीएम मोदी का मनाया गया 70वां जन्मदिन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दी बधाई

By

Published : Sep 17, 2020, 11:08 AM IST

कैथल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी द्वारा उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है और पीएम को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है. इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी को उनके जीवन के बारे में बताया. कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के वी.सी. श्रेयांश द्विवेदी ने मुख्यवक्ता रूप में शामिल होकर प्रधानमंत्री के जीवन व कार्यशैली के बारे में अवगत करवाया.

पीएम मोदी आज मना रहे 70वां जन्मदिन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दी बधाई

इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वैबिनार के माध्यम से भी किया गया. राज्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भारत की जनता ने दोबारा खुशी-खुशी स्वीकारा एवं पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को मिली.

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विश्व में भारत को एक मजबूत एवं आत्मनिर्भर देश बनाने के साथ-साथ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सबका साथ-सबका विकास के नारे को साथ लेकर भारत की जनता की निस्वार्थ सेवा देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. इसके साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना लागू की है और साथ ही भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर जवानों और खेत में किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है. उनके नेतृत्व का लोहा विश्व के दूसरे देश भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि देश की वर्षों से लंबित समस्याओं को खत्म करने का फैसला लिया. धारा 370 को खत्म करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया. तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम बहनों को उनके अधिकार दिलवाया.

ये भी पढ़िए: भारत ने चीन के सामने उठाया जासूसी का मुद्दा, जांच समिति गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details