कैथल: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में रादौर पहुंचे बीएसपी प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज ने गठबंबधन के बाद संयुक्त चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और बीजेपी पर जमकर तंज कसा.
BSP प्रदेश प्रभारी मेघराज का विपक्ष पर वार, कहा- हार से घबरा रही बीजेपी
बीएसपी और एलएसपी के गठबंबधन के बाद जिले में पार्टियों ने संयुक्त चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
संयुक्त चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
बीजेपी में मची भगदड़
इस दौरान डॉ. मेघराज ने कहा कि इस वक्त बीजेपी में भगदड़ मची हुई है और वो जानकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रही है. क्योंकि वो हार की वजह से घबराई हुई है.
10 की 10 सीटें जीतने का दावा
वहीं बीएसपी प्रदेश भारी मेघराज ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया और कहा इस बार भारी बहुमत से ये बीएसपी-एलएसपी का गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करेगा.