कैथल: भारतीय जनता पार्टी में हर 3 साल के बाद प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ लेवल तक के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया होती है. इसी के मद्देनजर बीजेपी चुनाव प्रभारी मदन चौहान ने कैथल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
हर तीन साल बाद होता है प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
चुनाव प्रभारी मदनलाल चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर 3 साल के बाद प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ लेवल तक के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया की जाती है. इसके मद्देनजर कैथल जिला में उन्होंने सभी कैथल मंडल चुनाव प्रभारियों की एक बैठक ली. इस दौरान कैथल जिला के सभी मंडल प्रभारी इस बैठक में मौजूद रहे.
मंडल और बूथ स्तर के अध्यक्ष का भी होगा चुनाव
मंडल प्रभारी बूथ स्तर और बूथ समिति का चुनाव आने वाले समय में करवाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सभी मंडल प्रभारी 13 दिसंबर तक सभी चुनाव संबंधित प्रक्रिया को पूरा करेंगे और 15 दिसंबर को विधानसभा के अनुसार कैथल जिला में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर 3 साल के बाद चुनाव करवाती है. बाकी किसी भी पार्टी में इस तरह की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती.
तीसरी बार कोई कार्यकर्ता अध्यक्ष पद ग्रहण नहीं कर सकता
चुनाव प्रभारी मदन चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की समय अवधि तीन-तीन साल की होती है और 2 बार पद पर रहने के बाद कोई भी अध्यक्ष या बूथ स्तर का कोई कार्यकर्ता तीसरी बार पद ग्रहण नहीं कर सकता. इस दौरान मदन चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा.