कैथल: राज्य में महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल के नांगल गांव से सामने आया है. जहां पर दहेज के लोभियों ने एक बेटी को दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया. वहीं मृतका के मायके वालों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
शादी के बाद से ही कर रहे थे परेशान
मृतका के पिता अमरजीत ने बताया कि वे सीवन गांव के रहने वाले हैं. उनकी बेटी रिम्पी की शादी आठ साल पहले कैथल के गांव नांगल में गुरमीत नामक युवक से की गई थी, लेकिन शुरू से ही ससुराल पक्ष वाले लड़की को दहेज लेकर आने के लिए उत्पीड़ित कर रहे थे. कई बार उसको पीट कर घर से भी निकाला गया, लेकिन बार-बार मामला पंचायत में आने के बाद सुलझा लिया जाता था.
एक बार तो उनका उत्पीड़न इतना बढ़ गया था कि ससुराल वालों ने लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन विवाहिता ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई थी. उस समय भी पुलिस केस हुआ था, लेकिन मामला पंचायत में आने के बाद फिर दोनों का समझौता हो गया और उनको वापस ससुराल में भेजा गया, लेकिन इस बार ससुराल वालों ने लड़की की हत्या ही कर दी.