कैथल: हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने विकेंड पर सभी दुकानों और ऑफिस बंद रखने के आदेश दिए हैं. विकेंड के पहले दिन यानी की शनिवार को सरकार के आदेश का असर साफ तौर पर देखने को मिला.
पहले सुबह 9 बजे के आसपास बाजार खुलने शुरू हो जाते थे, लेकिन सरकार के आदेश के बाद शनिवार को पूरी तरह से दुकानें बंद रहीं. सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुली रही. वहीं जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई. जिलास्तर पर सभी उपायुक्तों ने शुक्रवार को ही इन आदेशों को लागू करवाने के निर्देश दे दिए थे.
सरकार के आदेश के बाद शनिवार को बंद मिले कैथल के बाजार सरकार के आदेश का असर कैथल में भी देखने को मिला. कैथल में दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा और बाजार सुनसान दिखाई दिए. वहीं जिन दुकानदारों ने दुकानें खोली थी उन्हें पुलिस की ओर से समझाया गया. अगर बात कैथल में कोरोना वायरस की करें तो यहां शुक्रवार को अब तक का रिकॉर्ड टूटे हुए कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए. अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है, जबकि 235 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा शुक्रवार को 36 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 1203 नए केस
अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में पहली बार एक दिन में 1203 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक दिन में 1000 हजार का आंकड़ा पार किया हो. सरकार की ओर से मरीजों की संख्या को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सभी दुकानें और दफ्तर बंद करने रखने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़िए:कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद
शुक्रवार को हरियाणा में 1203 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52,129 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 132 पानीपत, 127 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम और रेवाड़ी में 111 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 8131 है.
ये हैं बंद-
- सरकारी और प्राइवेट ऑफिस.
- स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
- एसेंशिएल सर्विस के अलावा बाजारों में स्थित सभी दुकानें बंद. उसमें इलेक्ट्रॉनिक से लेकर क्रॉकरी, हार्ड वेयर, गारमेंट, स्टेशनरी, हेयर सैलून भी शामिल हैं.
ये खुले हैं-
- बाजारों में एसेंशिएल सर्विस पूरी तरह चालू है, इनमें राशन, दूध, सब्जी आदि की दुकानें शामिल हैं.
- मेडिकल शॉप पूरी तरह खुले रहेंगे.
- ट्रांसपोर्ट पूरी तरह चालू है.
- बाजारों से बाहर पंक्चर की दुकानें, पेट्रोल पंप और ढाबे खुले हैं.
- मंदिर आम दिनों की तरह खुले हैं.