कैथल: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर तीखे बोल बोले और कहा कि आपका जो वर्तमान विधायक है रणदीप सिंह सुरजेवाला वो तो हवा हवाई हो गया. उसको तो हमने जींद में दिन में तारे दिखा दिए.
सुनिए सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान 'जींद से तो उड़ गया, अब कैथल की बारी है'
सीएम ने आगे कहा कि आया तो वो था कि वह देश व कांग्रेस का बहुत बड़ा नेता है और राहुल गांधी का दायां हाथ है. भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए आया था. वो सोच रहा था कि मेरा नाम आ जाएगा और भाजपा भाग जाएगी. अरे अगर तुम्हारे आका का नाम भी आ जाता तो भारतीय जनता अडिग खड़ी रहती और उस चुनाव में केवल 1000 वोट से वो अपनी जमानत बचा पाया. जींद से तो उड़ गया, अबकी बार कैथल से भागने की तैयारी उसने कर ली है.
‘एक अनार, 100 बीमार’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कैथल में एक अनार, 100 बीमार वाली कहावत बन रही है. कमल का फूल तो एक है और जीतने वाले सभी हैं. यहां 10 लोग ऐसे हैं, जो जीत भी सकते हैं और काम भी करवा सकते हैं लेकिन मेरी भी मजबूरी है कि टिकट तो एक को ही मिलेगी इसलिए सभी को मिलकर उस एक के साथ खड़े रहना होगा.
सीएम निकले हैं विशेष यात्रा पर
गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा चुनाव में मिशन 75 प्लस का लक्ष्य लेकर जन आशीर्वाद यात्रा बीते रविवार को पंचकूला के कालका से शुरू की थी. ये यात्रा 8 सितंबर को रोहतक में संपन्न होगी.
इस यात्रा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए रोज अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. ये यात्रा कुल 2100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. हर चरण में 400 से 500 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. रोज 150 किलोमीटर के सफर में हर दिन औसतन 40 कार्यक्रम होंगे.