कैथल: गांव ककहेड़ी क्षेत्र के खेत में बीती 8 अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी गई थी. सीवन पुनिस ने इस केस को मात्र तीन में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की वजह ये बताई गई है कि मृतक के परिवार की एक महिला से आरोपी द्वारा कुछ दिन पूर्व छेड़छाड़ की गई थी, जिसके उपरांत मृतक युवक द्वारा आरोपी को गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसकी रंजिशन आरोपी द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबूला गया है.
वारदात में प्रयुक्त लकड़ी बरगा व आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपी का 12 अप्रैल को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है.
छेड़छाड़ करने पर मिली दी धमकी, डर से आरोपी ने कर दी धमकी देने वाले की ही हत्या ये भी पढ़ें-यमुनानगर: पति ने की गर्भवती पत्नी की पिटाई, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि राजबीर निवासी ककहेड़ी की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार 8 अप्रैल की शाम को उसका भतीजा मनीष गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में अपनी कंबाइन से गेंहू काटने गया हुआ था. रात के समय कंबाइन पर मनीष के हेल्पर द्वारा ग्रामीणों को फोन करके सूचना दी गई कि यहां पर खेत में मनीष का शव पड़ा है, जिसके सिर व चेहरे से काफी खून बह रहा है.
परिजनों के वहां पहुंचने पर उन्हें मनीष मृत हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को मात्र 3 दिन में सुलझाते हुए राजौंद में दबिश देकर करीब 21 वर्षीय आरोपी गौरव उर्फ गौरी निवासी ककहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गौरव पिछले दिनों मृतक मनीष की कंबाइन पर ही उसके साथ काम करता था.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर: बच्चे से बैंक खाते की जानकारी लेकर दादा-दादी के खाते से निकाले 93 हजार
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कुछ दिन पूर्व मनीष ने आरोपी गौरव को मनीष के परिवार की एक महिला से छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था, जिसके बाद गुस्साए मनीष ने गौरव को चेतावनी दी थी कि अगर वो गांव में दिखाई दिया तो उसको जिंदा नहीं छोड़ेगा. डर के मारे गौरव अपनी रिश्तेदारी में रहने लगा, और मन ही मन उसने मनीष की हत्या करने की सोच ली.
जब वह 7 अप्रैल को अपने परिवार वालों से मिलने आया, तो अगले दिन उसने जानकारी जुटाई कि मनीष शाम के समय गांव ककहेड़ी के ही एक व्यक्ति के खेतों में अपनी कंबाइन से गेंहू की कटाई करेगा.
हत्या की वारदात को अंजाम देने की ठान चुका आरोपी गौरव परिजनों से बाहर घूमने की कहते हुए खेतों की तरफ चला गया, जो रास्ते में किसी टयूबवैल के पास से एक लकड़ी का बरगा लेकर चोरी छिपे वहां जा पहुंचा. आरोपी ने आराम कर रहे मनीष पर घात लगाकर सिर व चेहरे पर बरगे से ताबड़तोड़ कई वार करके उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-बैंक चोरी का मामला: पुलिस ने जारी किया आरोपी का पोस्टर, रखा इतना इनाम