हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: मकर सक्रांति पर अमेरिका की लड़कियों की हरियाणा की छोरियों ने पछाड़ा - कैथल हिंदी समाचार

कैथल जिले के तितरम गांव का मकर सक्रांति इस बार आकर्षण का केंद्र रहा. यहां होने वाले खेलों में अमेरिका की बेथल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स ने भाग लिया.

makar sankranti in titram village in kaithal
हुए देशी vs विदेशी महिला मैच

By

Published : Jan 14, 2020, 8:52 PM IST

कैथल: जिले के तितरम गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल महिलाओं और बुजुर्गों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिलाओं की रस्सा कस्सी, दौड़, मटका दौड़ और बुजुर्गों की दौड़ होती है.

अमेरिका की युवतियों ने लिया भाग

अबकी बार खेल प्रतियोगिता में खास बात ये रही कि अमेरिका की युवतियों ने भाग लिया और देशी महिलाओं के साथ मुकाबला किया. खेल की सभी प्रतियोगिताओं में देसी महिलाओं में बाजी मारी. मुख्य रूप से महिला दौड़, रस्सा कस्सी, मटका दौड़ हुई. जिसमें हरियाणवी देसी औरतों ने ही बाजी मारी. प्रतियोगिता में बुजुर्ग पुरुषों को दौड़ भी हुई. अब की बार खेल प्रतियोगिता में अमेरिका से आईं हुईं युवतियों के खेलना आकर्षण का केंद्र रहा.

तितरम गांव का मकर सक्रांति रहा खास, यहां हुए देशी vs विदेशी महिला मैच

बेथल यूनिवर्सिटी से 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है गांव

गांव तितरम में अमेरिका की बेथल यूनिवर्सिटी से 20 सदस्यीय स्टूडेंट्स का प्रतिनिधिमंडल आया हुआ है, जो 10 दिन के लिए तितरम में ठहरा हुआ है. इनमें कुछ बीए के स्टूडेंट और प्रोफेस्सर शामिल हैं. अमेरिका स्टूडेंट ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा रहा है. हमें हरियाणा की संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हो रहा है. हमने यहां की महिलाओं के साथ रस्सा कस्सी खेला जिसमें हमें बड़ा मजा आया.

ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details