हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Mihir Bhoj Statue Controversy: मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात

हरियाणा में मिहिर भोज की प्रतिमा (Mihir Bhoj Statue Controversy) को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में जंग छिड़ गई है. राजपूत समाज प्रतिमा के अनावरण का विरोध कर रहा है. विवाद रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करनी पड़ी. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया. आइये बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.

Mihir Bhoj Statue Controversy in kaithal
Mihir Bhoj Statue Controversy in kaithal

By

Published : Jul 20, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 5:23 PM IST

मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज

कैथल:हरियाणा के कैथल जिले में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में विवाद बढ़ गया है. दोनों के बीच भिड़ंत को देखते हुए बुधवार को राजपूत समाज के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करके आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. दरअसलकैथल के ढांड रोड चौक पर सरकार मिहिर भोज की प्रतिमा लगा रही है. इसका अनावरण गुर्जर समाज के नेता करने वाले थे. मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बुलाया गया था. लेकिन मिहिर भोज को गुर्जर राजा बताये जाने पर राजपूत समाज को ऐतराज था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये.

कंवरपाल गुर्जर नहीं पहुंचे- 20 जुलाई को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कैथल पहुंचने वाले थे. लेकिन राजपूत समाज के विरोध को देखते हुए वो नहीं पहुंचे. शिक्षा मंत्री ने विवाद बढ़ता देख आज सुबह अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. जिसके बाद कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर और समाज के बाकी नेताओं ने खुद ही मूर्ति का अनावरण कर दिया.

ये भी पढ़ें-पार्क में प्रतिमा स्थापित करने पर विवाद, प्रशासन ने जेसीबी से प्रतिमा हटाई, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

मिहिर भोज की प्रतिमा पर विवाद क्या है- कैथल के ढांड चौक पर लगी मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे गुर्जर प्रतिहार सम्राट लिखा हुआ है. गुर्जर समाज के लोग मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं. अनावरण का ये कार्यक्रम गुर्जर समाज के लोग आयोजित कर रहे थे. इसलिए गुर्जर समाज ने मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार सम्राट लिखा है. वहीं दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोग मिहिर भोज पर अपना दावा ठोंक रहे हैं. राजपूत नेताओं का कहना है कि मिहिर भोज राजपूत राजा थे इसलिए उनके नाम के आगे केवल हिंदू लिखा जाये.

राजपूत समाज का अल्टीमेटम- 20 जुलाई यानि आज कैथल के ढांड रोड स्थित चौक पर गुर्जर समाज के नताओं ने मिहिर भोज की इस प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम रखा था. इसके लिए गुर्जर समाज के लोग कई दिनों से तैयारी में जुटे थे और मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बुलाया गया था. राजपूत समाज के लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अनावरण कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया. इसको लेकर उन्होंने तीन दिन पहले ही जिला प्रशासन को 19 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में लाठीचार्ज : हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने की मांग, 2 घंटे के लिए हाईवे जाम

कैथल बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर की प्रतिक्रिया

राजपूत समाज द्वारा 19 जुलाई तक दिए गए अल्टीमेटम का समय पूरा होने के बाद बुधवार को हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग जिला सचिवालय में पहुंचे. उन्होंने गुर्जर समाज और प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो मिहिर भोज की मूर्ति के आगे से गुर्जर शब्द को हटा दिया जाए अन्यथा वो किसी भी सूरत में इस प्रोग्राम को सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि मूर्ति का अनावरण करने आ रहे शिक्षा मंत्री का जोरदार विरोध करेंगे. बुधवार को दिनभर राजपूत समाज के लोग जिला सचिवालय में प्रदर्शन करते रहे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज- जब प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया तो शाम को राजपूत समाज के नेता खुद मूर्ति का अनावरण करने के लिए निकल पड़े. पुलिस ने कैथल बस स्टैंड के आगे बेरिकेड्स लगाकर उनको रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड्स भी तोड़ दिये. जैसे ही प्रदर्शनकारी चौक पर लगी मूर्ति के पास पहुंचे तो स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. इस बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

बीजेपी छोड़ सकते हैं कई नेता- भारी विवाद के बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों समुदायों के लोग अब शहर में अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए इलाके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है. शहर की हर सड़क और चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है. चर्चा ये है कि अगर राजपूत समाज के लोगों की मांग नहीं मानी गई तो बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी के विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी, सराकर को 24 घंटे का अल्टीमेटम

Last Updated : Jul 20, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details