हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के गंगोत्री में डुबकी लगाने वाले पवित्र और बाहर खड़े नेता भ्रष्टः राजकुमार सैनी - सीवन गांव न्यूज

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर समर्थन जुटाने में जुटे लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फरसे से गर्दन काटने वाले बयान पर भी चुटकी ली है.

बीजेपी पर एलएसपी सुप्रीमो राजकुमारी सैनी का जुबानी हमला

By

Published : Sep 17, 2019, 8:31 AM IST

कैथलः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय ही नहीं क्षेत्रीय पार्टियों ने भी कमर कस ली है. सोमवार को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी कैथल के सीवन गांव में मौजूद थे.

इस दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फरसे से गर्दन काटने वाले बयान पर भी चुटकी ली है. सैनी ने कहा कि जब महाकाली चढ़ती है तो ऐसे ही बवंडर पैदा होते हैं.

बीजेपी पर निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि सारे भ्रष्ट नेता जो बीजेपी में आते हैं वो अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं. यहां तक कि जिन मंत्रियों को उनके कार्य सौंपे गए हैं, उन्हें भी उनका पूरा ज्ञान नहीं है. सैनी ने कहा कि जिन्हें कृषि के बारे में जानकारी ही नहीं उन्हें कृषि मंत्री बना दिया.

आए दिन सामने आ रहे घोटालों को लेकर भी सैनी ने बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है. सैनी ने कहा कि किलोमीटर स्कीम, माइनिंग, पेंशन घोटाले सभी बीजेपी के राज में हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल है.

गंगवार के बयान पर सैनी का पलटवार
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बेरोजगार युवाओं को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजकुमार सैनी ने कहा कि उत्तर भारत के लोग ऐसे लोग हैं, जो भारत की संस्कृति से जुड़े हुए हैं और टैलेंट को जगाए हुए हैं, लेकिन हरियाणा में जो हुकुमरान हैं इनमें टॉलरेंस ही नहीं है.

बता दें कि संतोष गंगवार ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज देश में नौकरी की कोई कमी नहीं, लेकिन उत्तर भारत के युवाओं में वो काबिलियत नहीं कि उन्हें रोजगार दिया जा सके. संतोष गंगवार के बयान को लेकर कांग्रेस और बीएसपी ने भी सरकार पर हमला बोला.

सैनी ऐसे बांटेंगे टिकट!
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सैनी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का जोश जोरों पर है. सभी अपने-अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत कर जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज खुद राजकुमार सैनी भी कैथल के सीवन गांव में जनता के बीच आए.

वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची को लेकर सैनी ने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. सैनी ने ये भी कहा कि जिसे भी जनता अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे संदेश भेजेगी, मैं उसी को अपने पार्टी का टिकट प्रदान करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details