कैथल: लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. देश की जनता अपने अधिकार का प्रयोग कर रही है, लेकिन इस लोकतंत्र का एक हिस्सा अपने अधिकारों से वंचित है. हरियाणा-पंजाब सीमा से सटी घग्गर नदी के पार 12 गांव बसे हैं. इन गांव के ग्रामीणों के वोट तो हरियाणा में हैं, लेकिन सुविधाएं पंजाब से लेने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने इन गावों का दौरा किया और जानने की कोशिश की इन गांवों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. देखिए खास ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
कुरुक्षेत्र लोकसभा के जिले कैथल में घग्गर पार के बसे गांव हरनौली, कमहेड़ी, बौपूर, कसौली, घघड़पुर, पाबसर, छन्ना, जोदवा, सौंगलपुर, लंडाहेड़ी का ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने दौरा किया तो नेताओं के नाम पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना हैं कि चुनाव से पहते तो नेता वोट मांगने के लिए आते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई सुध तक नहीं लेता.