हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस कर रही थी इंतजार, 70 लाख की शराब छोड़कर तस्कर फरार

हरियाणा से शराब तस्करी (Haryana liquor smuggling) की खबरें अब आम हो रही हैं. इस बार पुलिस ने तस्करी का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है जो राजस्थान ले जाया जा रहा था.

liquor smuggling kaithal haryana
liquor smuggling kaithal haryana

By

Published : Aug 19, 2021, 6:47 PM IST

कैथलः शराब तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है लेकिन तस्कर (liquor smuggler) मानने को तैयार नहीं हैं. अब पुलिस ने कैथल में शराब तस्करी (Liquor Smuggling Kaithal) की एक बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस छापेमारी से लगभग 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 70 लाख बताई जा रही है. ये शराब हरियाणा से राजस्थान तस्करी (liquor smuggling haryana rajasthan) करके ले जाई जा रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि एक कंटेनर ट्राले में भारी मात्रा में शराब तस्करी करके ले जाई जा रही है. पिहोवा की तरफ से आ रहे कंटेनर के लिए पुलिस ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास जाल बिछाया और वहां नाका लगा दिया. इसके बाद वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी. जैसे ही शराब से भरा ट्राला यहां पहुंचा तो चालक को लगा कि वो अब नहीं निकल पाएगा. इसलिए वो पुलिस को देखते ही ट्राला छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस ट्राले को खोला तो हैरान रह गए.

ट्राले के अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिसे यहां से होते हुए राजस्थान तक ले जाना था. और वहां महंगे दाम में ये शराब बेच दी जाती. इस ट्राले से 915 शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, जिनमें लगभग 10 हजार 980 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 85 पेटियों से 4 हजार से ज्यादा पव्वे बरामद किये गए. इसके बाद एसपी सदर ने बताया कि क्योडक चौकी प्रभारी एएसआई रमेश चंद इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

आपको बता दें कि हरियाणा से शराब तस्करी का ये मामला कोई नया नहीं है. दरअसल हरियाणा में पड़ोसी राज्यों से शराब सस्ती है जिसका फायदा लेने के लिए तस्कर यहां से ले जाकर शराब पड़ोसी राज्यों में बेचते हैं. आपको याद होगा पिछले दिनों सोनीपत का शराब घोटाला बड़ी चर्चाओं में रहा था तो हरियाणा में शराब तस्करी बड़ी मात्रा में चल रही है, जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी तो करती है लेकिन अभी भी वो इसे पूरी तरह रोकने में नाकाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details