कैथलः शराब तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है लेकिन तस्कर (liquor smuggler) मानने को तैयार नहीं हैं. अब पुलिस ने कैथल में शराब तस्करी (Liquor Smuggling Kaithal) की एक बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस छापेमारी से लगभग 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 70 लाख बताई जा रही है. ये शराब हरियाणा से राजस्थान तस्करी (liquor smuggling haryana rajasthan) करके ले जाई जा रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि एक कंटेनर ट्राले में भारी मात्रा में शराब तस्करी करके ले जाई जा रही है. पिहोवा की तरफ से आ रहे कंटेनर के लिए पुलिस ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास जाल बिछाया और वहां नाका लगा दिया. इसके बाद वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी. जैसे ही शराब से भरा ट्राला यहां पहुंचा तो चालक को लगा कि वो अब नहीं निकल पाएगा. इसलिए वो पुलिस को देखते ही ट्राला छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस ट्राले को खोला तो हैरान रह गए.