हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में शराब ठेकेदार की हत्या मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - ढांड गांव कैथल

कैथल में शराब ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

liquor contractor murdered in kaithal
liquor contractor murdered in kaithal

By

Published : May 7, 2023, 6:24 PM IST

कैथल में शराब ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान ने बताया कि ढांड के चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी प्यारा सिंह नाम के शख्स से उनको शिकायत दी थी. जिसमें प्यारा सिंह ने बताया कि उसका भतीजा सतीश शराब का ठेकेदार है, साथ में वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. साल 2019 में ढांड गांव में शादी समारोह था. जिसमें जाजनपुर निवासी जितेंद्र उर्फ गोगी का झगड़ा ढांड निवासी राहुल के साथ हुआ. इसके बाद राहुल, बलजीत उर्फ काला और रणजीत ने मिलकर जितेंद्र उर्फ गोगी का अपहरण कर लिया.

जितेंद्र उसके भतीजे सतीश के साथ प्रॉपर्टी के कामों में पार्टनर था. इसलिए सतीश इस केस की पैरवी कर रहा था. इस बीच रणजीत और राहुल ने सतीश को कहा था कि वो केस की पैरवी ना करें. जिसपर सतीश ने कहा था कि जितेंद्र उसका प्रॉपर्टी के काम में पार्टनर है, इसलिए वो उसका साथ देगा. इसके बाद रणजीत और राहुल ने सतीश को केस की पैरवी करने से रोकने के साल 2019 की जुलाई में हमला भी किया था, लेकिन तब सतीश गाड़ी में नहीं था. उस वक्त सतीश की कार में ढांड गांव के निवासी राहुल और संदीप थे.

जिसमें रणजीत ने संदीप की बेरहमी से हत्या की थी और राहुल मौका पाकर मौके से फरार हो गया था. इस बारे कुरुक्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. प्यारा सिंह की शिकायत अनुसार गांव के संदीप के कत्ल के केस में 18 अप्रैल 2023 को राहुल की कुरुक्षेत्र कोर्ट में गवाही थी. उस दिन राहुल के साथ उसका भतीजा सीता राम उर्फ सतीश भी गया था. जब सतीश राहुल की गवाही दिलवाकर वापस आया तो सामने रणजीत, राहुल और प्रवीन खड़े थे. जिन्होंने कहा कि आज तो सतीश ने राहुल की गवाही करवा दी, लेकिन 18 मई को संदीप के पिता सुरेंद्र की गवाही होनी है.

उससे पहले सतीश को जान से मार देंगे. प्यारा सिंह ने बताया कि बुधवार 3 मई की रात 10 बजे के करीब सतीश अपनी स्कॉर्पियो कार में ड्राइवर सीट पर बैठा था और मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. इसी समय कपिल नाम का युवक मौके पर पहुंच गया. इस दौरान पिहोवा रोड की तरफ से ऑल्टो कार में मंदीप, अनमोल और अन्य युवक हथियार लेकर सतीश की कार के पास आए. इस दौरान बलजीत, अजय राठौर व एक अन्य युवक बाइक पर हथियार लेकर पहुंचे. इसके बाद मंदीप ने हथौड़े को स्कॉर्पियों में ड्राइवर साइड खिड़की के शीशे पर मारा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गांजा तस्करी मामला: पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम

वहीं बलजीत उर्फ काला ने डंडा गाड़ी के सामने वाले शीशे पर मारा. अनमोल ने अपनी जेब से पॉलीथिन निकाली और उसमें से लाल मिर्च पाउडर सतीश की आंखों में मारा. सतीश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा, तो आरोपियों ने उस पर हथौड़े व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे सतीश जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपियों ने सतीश पर पिस्टल से तीन फायर किए और फरार हो गए. इस हमले में सतीश की मौत हो गई. शिकायत अनुसार आरोपी कार से 1 लाख 30 हजार रुपये नकदी और लाइसेंसी पिस्टल भी ले गए. जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान मंदीप उर्फ मंदु, अनमोल उर्फ शनि, बलजीत उर्फ काला है. तीनों ढांड गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details