कैथलःकैथल के विधायक लीला राम गुर्जर ने आपने हलके के धन्यवादी दौरे शुरु करते हुए कई गांव का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए 36 बिरादरी लोगों का धन्यवाद किया.
लोगों ने विधायक के सामने रखी समस्याएं
विधायक लीला राम गुर्जर के धन्यवाद दौरे के दौरान लोगों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं. विधायक लीला राम ने कहा कि वो जिस भी गांव में जा रहे हैं, वहां लोगों की मुख्य समस्याओं के बारे में पूछ रहे हैं. लीला राम ने कहा कि किसानों की 1 सबसे बड़ी समस्या उनके सामने आई है. जिसको वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखकर उसे पूरा करवाने की कोशिश करेंगे.
धन्यवादी दौरे पर सुरजेवाला को हराने वाले लीला राम गुर्जर. ये भी पढ़ेंः- रणबीर गंगवा चुने गए विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
खेतों में जाने वाले रास्ते होंगे पक्के - लीला राम
यह समस्या है किसानों के खेत के रास्तों को पक्का करवाने की. किसान की रोजी रोटी खेती है और जब भी बरसात का मौसम होता है तो उन्हें अपने खेतों में जाने में सबसे बड़ी परेशानी आती है, क्योंकि उनका रास्ता कच्चा होता है. थोड़ी सी बरसात में के बाद उस रास्ते से चलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए इन कच्चे रास्तों को पक्का करवाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा गांव की गलियां, नालियां, चौपाल और दूसरे सार्वजनिक समस्याएं और मांग है, उन्हें भी ग्रांट देकर उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा.
रणदीप सुरजेवाला को हराकर विधायक बने लीला राम गुर्जर
आपको बता दें कि लीलाराम गुर्जर कांग्रेस के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को हराकर चुनाव जीता था. रणदीप सिंह सुरजेवाला 2009 और 2014 में लगातार दो बार कैथल से विधायक बने थे.
ये भी पढ़ेंः- गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का CCTV आया सामने, देखें बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम