हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैसा वापस नहीं करने पर क्लाइंट ने चैंबर में घुसकर किया वकील पर हमला

कैथल अदालत परिसर में क्लाइंट ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक वकील और उसके मुंशी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी फरार है. गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा. आरोपी वकील का क्लाइंट हैं जो केस के लिए दी गई फीस वापास मांग रहा था.

Lawyer attacked in Kaithal
क्लाइंट ने वकील और मुंशी पर किय हमला

By

Published : Aug 18, 2022, 3:06 PM IST

कैथलःअदालत परिसर में वकील बलजीत सिंह मोर और उसके मुंशी पर (Lawyer attacked in Kaithal) क्लाइंट ने ही जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर 4 की संख्या में थे, जिनमें से तीन आरोपी घटना के बाद फरार हो गये लेकिन एक को वकीलों ने पकड़ लिया. मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना के विरोध में वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया. पीड़ित वकील बलजीत सिंह मोर ने बताया कि वो जगदेव निवासी डीग नाम के व्यक्ति के केस की पैरवी कर रहा है. जगदेव ने उनसे कहा कि हमने अपना वकील बदल लिया है इसलिए हमारी फीस वापस कर दें. वकील ने कहा मैं केस लड़ रहा हूं तो फिर रुपए वापस क्यों करूं.

रुपए वापस न करने से नाराज जगदेव, मनिंदर और संजू तथा मंजीत ने वकील व उनके मुंशी पर जानलेवा हमला कर दिया. वकील का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें गालियां दी और मुंशी को जातिसूचक शब्द कहे. हमलावरों पर मुंशी सुखदेव के जेब से दो हजार रुपए निकालने के आरोप भी लगाए हैं. वकील का कहना है कि गांव सिसला निवासी अमित धनखड़ ने हमलावरों को भेजा था. वकील और उनके मुंशी ने मेडिकल करवाकर घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

पैसा वापस नहीं करने पर क्लाइंट ने चैंबर में घुसकर किया वकील पर हमला

सिविल लाईन थाने में धारा 323, 379-ए, 148, 149, 452, 506 आईपीसी और धारा 3 (2) एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वकीलों का शिष्टमंडल एसपी मकसूद अहमद से भी मिला और उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बार एसोसिएशन के प्रधान रविन्द्र तंवर ने कहा कि वकीलों पर हमला करना निंदनीय है. एसपी मकसूद अहमद ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्लाइंट ने वकील और मुंशी पर किय हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details