हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म - एक साथ तीन बच्चों की जन्म

कैथल के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म से घर वाले खुश हैं.

lady gave birth to three infant in civil hospital kaithal
महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

By

Published : Apr 25, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 1:02 PM IST

कैथल: नागरिक अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिनमे दो लड़के व एक लड़की है. फिलहाल तीनों बच्चों को ग्लास वार्मर में रखा गया है क्योंकि उनका जन्म टाइम से पहले हो गया है. तीन बच्चों जन्म से परिवार में खुशी का महौल हैं. जच्चा तीनों बच्चे स्वास्थ्य हैं.

डॉ. अनिल कुमार के अनुसार बच्चों का जन्म टाइम से पहले हुआ है और उनका वजन भी कम है. सबसे बड़े बच्चे का वजन लगभग 2 किलोग्राम है दूसरे नंबर के बच्चे का वजन 1500 ग्राम है और सबसे छोटे बच्चे का वजन 1450 ग्राम है. जिसके लिए तीनों बच्चों को ग्लास वार्मर में रखा गया है ताकि वजन और समय पूरा किया जा सके. तीनों बच्चे व मां फिलहाल स्वस्थ हैं व डिलीवरी नार्मल हुई है.

महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

बच्चों की मां बलविंदर कौर ने बताया की उसकी पहले एक लड़की है और अब तीन बच्चे पैदा हुए हैं. जिससे वो खुश है. नए मेहमानों के घर आने से पूरा परिवार भी खुश है. जच्चा को अस्पताल से जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. क्योंकि ये नॉर्मल डिलीवरी हुई है. लेकिन बच्चों को तब तक अस्पताल में रखा जाएगा. जब तक उनका समय पूरा नहीं हो जाता. डॉक्टर ने ये भी कहा है कि बच्चों को कोई खतरा नहीं वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम

Last Updated : Apr 25, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details