हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने ताऊ देवीलाल की विरासत को बांटा- कृष्ण बेदी

हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. चुनावी मोड में आए कृष्ण बेदी ने अभय सिंह चौटाला से लेकर रणदीप सुरजेवाला को खरी खोटी सुनाई.

कृष्ण बेदी

By

Published : Aug 30, 2019, 11:43 PM IST

कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, नीति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है.

कृष्ण बेदी का विपक्षी नेताओं पर निशाना, देखें वीडियो

'विपक्ष सत्ता की लालच में है'
पांच साल से ये लोग लगे हुए हैं चाहे कांग्रेस हो या इनेलो एक भी रचनात्मक विषय इनके पास नहीं है. ये सिर्फ अखबारों और टीवी में बयान देने और अपनी फोटो लगाने योग्य ही रह गए हैं. विपक्ष का काम होता है बहुत सी बाते उठाना लेकिन ये सिर्फ सत्ता के लालच में छटपटाहट में हैं.

'अभय चौटाला ने देवीलाल की विरासत को बांटा'
बीत दिनों प्रकाश सिंह बादल ने बयान दिया था कि इनेलो और जेजेपी को एक हो जाना चाहिए इसपर अभय सिंह चौटाला भड़क गए थे. अब इसपर कृष्ण बेदी ने कहा है कि ताऊ देवीलाल की विरासत को दो टुकड़ों में बांटने का काम अगर किसी ने किया है तो वो अभय सिंह चौटाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला का आचरण अशोभनीय है.

'भीड़ कोई भी इकट्ठा कर सकता है'
पार्टी में नेताओं की टिकट के लिए मारामारी पर बेदी ने कहा की भीड़ तो कोई भी इकट्ठा कर देगा, लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति समर्पित होंगे उन्ही को टिकट दी जाएगी. उन्होंने ये भी बताया की कार्यकर्ता का समर्पण और जनता के प्रति जवाबदेही ही टिकट का पैमाना तय करेगी.

'रणदीप सुरजेवाला पर बेदी का निशाना'
रणदीप सुरजेवाला के द्वारा मोहन भागवत के आरक्षण के बयान का विरोध किए जाने पर बेदी ने कहा की अगर उनकी चले तो धारा 370 का समर्थन करें, आतंकवाद का समर्थन करें, देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करें तब तो देश टूटता नहीं. मोहन भगवत का बयान गलत नहीं है वो बीजेपी के अंतिम पायदान तक साथ है.

बता दें कि शुक्रवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी कैथल जिले के गांव बरसाना में आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में 10 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details