कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, नीति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है.
'विपक्ष सत्ता की लालच में है'
पांच साल से ये लोग लगे हुए हैं चाहे कांग्रेस हो या इनेलो एक भी रचनात्मक विषय इनके पास नहीं है. ये सिर्फ अखबारों और टीवी में बयान देने और अपनी फोटो लगाने योग्य ही रह गए हैं. विपक्ष का काम होता है बहुत सी बाते उठाना लेकिन ये सिर्फ सत्ता के लालच में छटपटाहट में हैं.
'अभय चौटाला ने देवीलाल की विरासत को बांटा'
बीत दिनों प्रकाश सिंह बादल ने बयान दिया था कि इनेलो और जेजेपी को एक हो जाना चाहिए इसपर अभय सिंह चौटाला भड़क गए थे. अब इसपर कृष्ण बेदी ने कहा है कि ताऊ देवीलाल की विरासत को दो टुकड़ों में बांटने का काम अगर किसी ने किया है तो वो अभय सिंह चौटाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला का आचरण अशोभनीय है.