कैथल: कैथल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो युवकों के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों युवकों को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अपहरणकर्ताओं ने युवकों के परिजनों से 1 लाख रुपये की डिमांड की थी.
कैथल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए दोनों युवकों को सकुशल रिहा करवा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद किया गया है.
क्या था मामला?
बता दें कि 11 जून की शाम 5 बजे कैथल के शिव कॉलोनी से ड्राइवर और क्लीनर का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने दोनों की रिहाई की एवज में 1 लाख रुपये की मांग की थी. बलराज नगर निवासी प्रवीण कुमार की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था उनके पड़ोस में विक्रम नाम का शख्स रहता है, जो ड्राइवरी का काम करता है और शिकायतकर्ता का भाई रोहताश भी विक्रम के पास बतौर क्लीनर का कार्य करता है.