हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के कस्बे राजौंद को मिला महिला कॉलेज, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जताया सीएम का आभार - कैथल न्यूज

रक्षाबंधन के मौके पर कैथल के राजौंद कस्बे को मिले महिला कॉलेज को लेकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी मांग का मान रखा है.

kamlesh dhanda thanked cm for rajound town womens college kaithal
कैथल के कस्बे राजौंद को मिला महिला कॉलेज

By

Published : Aug 3, 2020, 9:39 PM IST

कैथल:प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 11 महिला कॉलेजों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घोषणा की. जिसमें दो महिला कॉलेज कैथल जिले को भी मिले. जिसको लेकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सीएम का धन्यवाद किया.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मैंने सोमवार को ही मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वो मेरे क्षेत्र में भी एक महिला कॉलेज दें, क्योंकि इस क्षेत्र में महिलाओं को पढ़ाई करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कॉलेज नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री ने 10 की जगह 11 कॉलेजों की घोषणा की.

कैथल के कस्बे राजौंद को मिला महिला कॉलेज

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मैं रक्षाबंधन के त्यौहार पर मुख्यमंत्री को राखी बांधने गई थी. तो वहां मैंने मुख्यमंत्री से मांग रखी थी. उन्होंने मेरी मांग का मान रखा और मेरे विधानसभा में भी एक महिला कॉलेज दिया. यह महिला कॉलेज राजौंद गांव में बनाया जाएगा. जिससे क्षेत्र की बेटियों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि, प्रदेश के इन 11 कॉलेजों में से कैथल को दो महिला कॉलेज मिले हैं. एक महिला कॉलेज गुलहा चीका कस्बे के चक्कू लादाना गांव में बनेगा और दूसरा राजौंद गांव में बनेगा.

ये भी पढ़ें:टोहाना स्पेशल जोन की ग्रांट लैप्स होने पर बराला और बबली आमने-सामने !

ABOUT THE AUTHOR

...view details