कैथल: रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विकास की दृष्टि से आज का दिन हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों के लिए 1411 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बीते डेढ़ सालों में सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक समान रूप से विकास कार्य किए, चाहे वहां विधायक सत्ता पक्ष का है, चाहे विपक्ष का. मुझे निजी तौर पर खुशी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात आज चंडीगढ़ से दी है, इसके लिए कैथल की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करती हूं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 'मेगा वैक्सीन दिवस' से फायदा, 6 दिन में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका