कैथल: जिला परिषद चेयरमैन (Kaithal Zilla Parishad Chairman Election) कुर्सी के लिए हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच लंबे समय तक खींचतान चलने के बाद आखिरकार दोनों के बीच सहमति बन गई. दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के तहत जननायक पार्टी के दीप मलिक जखोली को चेयरमैन चुन लिया गया वहीं भारतीय जनता पार्टी के कर्मवीर कौल वाइस चेयरमैन चुने गए हैं. कैथल में बीजेपी को वाइस चेयरमैन पद पर ही संतोष करना पड़ा है.
जिला परिषद का चुनाव दोनों पार्टियों के लिए साख की लड़ाई बना हुआ (Kaithal Zilla Parishad Election) था, जिसको लेकर दोनों पार्टियों ने साम,दाम,दंड और भेद की सभी नीतियां अपनाई थी. चुनाव में खास बात यह रही कि जननायक जनता पार्टी के पास बहुमत था और आखिरी तक बना रहा. वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए, तो उनके पास बहुमत के लिए पर्याप्त पार्षद नहीं थे. इसलिए अपनी साख बचाने के लिए आखिरकार दोनों पार्टियों के नेताओं ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया.
पढ़ें:हरियाणा में NABL लैब की जाएंगी स्थापित: दुष्यंत चौटाला