हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल ट्रैफिक पुलिस राहगीरों को बांटेगी मास्क - kaithal corona news

कैथल ट्रैफिक पुलिस 2 दिन फ्री में मास्क बांटेगी और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी. 2 दिन तक बिना मास्क वाले व्यक्ति का कैथल पुलिस चालान नहीं करेगी.

Kaithal Traffic Police will distribute masks  for 2 days
Kaithal Traffic Police will distribute masks for 2 days

By

Published : Aug 10, 2020, 3:15 PM IST

कैथल: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने विशेष आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकलेगा, तो प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा उसके चालान किए जाएंगे. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के चालान कर रही है. जो बिना मास्क लगाए अपने यातायात के साधनों पर बाहर निकलते हैं.

कैथल ट्रैफिक पुलिस 2 दिन फ्री में बांटेगी मास्क, देखें वीडियो

ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेश अनुसार पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस लोगों को फ्री में मास्क बांटने का काम करेगी. ये काम 2 दिन लगातार किया जाएगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले. इन दोनों दिन मास्क वितरण और जागरूकता के दिन कैथल ट्रैफिक पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति का चालान नहीं करेगी जो अपने यातायात के साधन पर बिना मास्क के घूम रहा होगा. क्योंकि ये 2 दिन का अभियान लोगों को जागरूक करने का अभियान है और फ्री में मास्क बांटने का अभियान है. अगर दो दिन बाद कोई भी बिना मास्क के बाहर आएगा तो उसका चालान पहले की तरह ही किया जाएगा.

हालांकि पुलिस ये नहीं चाहते कि किसी का चालान किया जाए लेकिन लोग बिना चालान काटे ऐसे नियमों का पालन नहीं करते. पुलिस को मजबूरन ये चालान काटने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कैथल पुलिस जिले वासियों से अपील करती है कि अपने घरों से बाहर जब निकले तो मास्क लगाकर निकले और अगर कहीं भी वो अपने काम से जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. आपको बता दें कि कैथल जिले में कोरोना के कुल संक्रमतों की संख्या 344 है. वहीं एक्टिव केस 97 हैं.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: युवती ने जीजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details