कैथल: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने विशेष आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकलेगा, तो प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा उसके चालान किए जाएंगे. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के चालान कर रही है. जो बिना मास्क लगाए अपने यातायात के साधनों पर बाहर निकलते हैं.
ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेश अनुसार पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस लोगों को फ्री में मास्क बांटने का काम करेगी. ये काम 2 दिन लगातार किया जाएगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले. इन दोनों दिन मास्क वितरण और जागरूकता के दिन कैथल ट्रैफिक पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति का चालान नहीं करेगी जो अपने यातायात के साधन पर बिना मास्क के घूम रहा होगा. क्योंकि ये 2 दिन का अभियान लोगों को जागरूक करने का अभियान है और फ्री में मास्क बांटने का अभियान है. अगर दो दिन बाद कोई भी बिना मास्क के बाहर आएगा तो उसका चालान पहले की तरह ही किया जाएगा.