हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सड़क हादसों पर अंकुश के लिए आवारा पशुओं और वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप

कैथल में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की टीम सभी वाहन और आवारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है. कैथल ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि धुंध के मौसम में सभी वाहनों पर टेप लगाने का काम पूरा हो जाए ताकि कम विजिबिलिटी में सड़क पर होने वाले हादसे रोके जा सके.

kaithal traffic police pasting reflector tape on vehicles and stray animals
kaithal traffic police pasting reflector tape on vehicles and stray animals

By

Published : Dec 23, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 1:00 PM IST

कैथल: हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. बढ़ती धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है.

इसी दुर्घटना को रोकने के लिए कैथल पुलिस भी चौकस हो गई है. धुंध के मौसम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सड़कों पर आने-जाने वाहनों के आगे-पीछे और आवारा पशुओं के सींग व गले पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन और आवारा पशुओं पर लगाया गया रिफ्लेक्टर टेप

सब इंस्पेक्टर मुखत्यार सिंह ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश के तहत ट्रैफिक पुलिस और कर्मचारियों द्वारा कैथल के पुराने बस स्टैंड, पेहवा चौंक, ढांड चौंक, भगत सिंह चौक और अन्य मार्गों पर जाकर थ्रीव्हिलर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, रेहडी व अन्य वाहनों सहित करीब 350 वाहनों पर लाल, पीली व सफेद रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई.

इसके अलावा इन स्थानों पर घूम रहे आवारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अतिरिक्त सींग विहिन छोटे पशुओं के गले पर रिफ्लेक्टर टेप पहनाई गई, ताकी सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. बता दें कि सर्दियों के मौसम में धुंध ज्यादा होने के कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिस कारण सड़क पर चलने वाले वाहन एक दूसरे से टकरा जाते हैं.

ये भी पढ़ें- योगेंद्र यादव के पिता का 91 साल की उम्र में निधन, आज हुआ अंतिम संस्कार

रिफ्लेक्टिव टेप की मदद से कम विजिबिलिटी में भी वाहनों को एक दूसरे से टकराने से रोका जा सकता है, क्योंकि कम विजिबिलिटी में भी रिफ्लेक्टेड टेप दूर से ही दिख जाते हैं. रोशनी पड़ते ही टेप चमक उठता है. जिसके कारण वाहन चालकों को आगे के वाहनों के बारे में पता चल जाता है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details