हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल:आंगनवाड़ी में खाना बनाने वाली मदर ग्रुप की महिलाओं ने किया प्रदर्शन - कैथल आंगनवाड़ी महिला प्रदर्शन

कैथल में आंगनवाड़ी में खाना बनाने वाले मदर ग्रुप की महिलाओं ने जवाहर पार्क में इकट्ठा होकर शहर में रोष मार्च निकाला और राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन किया है.

kaithal-the-women-of-the-mother-group-cooking-in-the-anganwadi-protest
कैथल आंगनवाड़ी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Apr 7, 2021, 5:11 PM IST

कैथल: जिले में आंगनवाड़ी में खाना बनाने वाली मदर ग्रुप की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. बता दें कि आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं ने जवाहर पार्क में इकट्ठा होकर शहर में रोष मार्च निकाला और राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन किया है.

पत्रकारों से बात करते हुए मदर ग्रुप की महिलाओं ने कहा कि हम मदर ग्रुप की महिलाएं पिछले 13 सालों से हरियाणा में आंगनवाड़ी परियोजना में खाना बनाने का काम कर रही हैं.

महिलाओं ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 1 रुपया 50 पैसे प्रति बच्चा और गर्भवती महिला के हिसाब से खाना बना रही हैं. इसमें से ही ईंधन, बर्तन, दलिया, पिसाई आदि का प्रबंध करना पड़ता है. सरकार ने 3 दिन हैल्पर और 3 दिन मदर ग्रुप को खाना बनाने के आदेश देकर हमारे काम के दिन भी घटा दिए हैं.

ये भी पढ़ें:सिरसा: आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रॉपर्टी मालिक ने लगाया ताला, कर्मचारियों के सामने खड़ी हुई मुसीबत

आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं ने कहा कि हमारा मेहनताना महीने में केवल 200-250 रुपये ही बन पाता है.अभी एक साल से हमें काम की मजदूरी भी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:आंगनवाड़ी वर्कर्स की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details