कैथल:हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं. स्वयं सहायता समूह के सदस्य कोरोना से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर तैयार कर रहे हैं. जिला में अभी तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से लगभग 1 लाख 28 हजार मास्क बनाए जा चुके हैं.
सोमवार को उपायुक्त सुजान सिंह सीऔरन महिला ब्लॉक संगठन की तरफ से बनाए मास्क और सैनिटाइजर बिक्री केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे थे. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कपड़े का मास्क बनाकर ये महिलाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं. यह कपड़े का बना मास्क रि-यूजेएबल यानी दोबारा धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
महिलाओं को मिला रोजगार
मास्क बनाकर जहां कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, औरहीं इन महिलाओं को आजीविका का अऔरसर भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की काफी आऔरश्यकता है. घर से निकलते ही हमें मास्क का प्रयोग करना है और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना है. जिला प्रशासन द्वारा शुरुआत से ही हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कपड़े के मास्क बनाने का जिम्मा सौंपा गया था और इस जिम्मेदारी को निभाते हुए अच्छा कार्य किया है और अब यह महिलाएं आमजन के लिए इन केंद्रों के माध्यम से कपड़े के मास्क और सैनिटाइजर उचित दाम पर दे रही हैं.