हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री के दावों पर सवाल, सरकार के अधिकारी ने माना प्रदेश में खाद की कमी, बताया ये बड़ा कारण - चीन से खराब संबंध के चलते भारत में खाद की कमी

खाद की कमी के चलते कैथल (DAP fertilizer Shortage in Kaithal) में किसानों ने पिहोवा चौक पर जाम लगाया दिया. जब एसडीएम जाम को खुलवाने पहुंचे तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Farmers protest for lack of DAP fertilizer
Farmers protest for lack of DAP fertilizer

By

Published : Oct 28, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:14 PM IST

कैथल: हरियाणा में डीएपी खाद की कमी (DAP fertilizer Shortage in Haryana) के चलते हाहाकार मचा है. किसान कई-कई दिन से लाइनों में लगे हैं. इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही. खाद की कालाबाजारी ना हो, इसलिए कई जिलों में तो पुलिस थानों में ही डीएपी खाद की विरतण किया जा रहा है. खाद की कमी के चलते कैथल (DAP fertilizer Shortage in Kaithal) में किसानों ने पिहोवा चौक पर जाम लगाया दिया.

इस सूचना जब एसडीएम को लगी तो वो जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ने बड़ा बयान (Controversial statement of Kaithal SDM) दिया. SDM संजय कुमार ने कहा कि भारत के संबंध चीन से खराब होने की वजह से डीएपी खाद की कमी हो रही है. उन्होंने इस बात को माना कि हरियाणा समेत पंजाब में भी डीएपी खाद की किल्लत है. एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इस किल्लत को दूर कर लिया जाएगा.

चीन से भारत के व्यवसायिक संबंध खराब होने के कारण हरियाणा में खाद की कमी- एडीएम कैथल

बता दें कि हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत (DAP Fertilizer Crisis) के बीच खुद कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (Agriculture Minister JP Dalal In Chandigarh) ने बुधवार को खाद के वितरण और धान की खरीद को लेकर एक प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और ना ही इसकी कमी होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रबी फसल के सीजन के लिए हमारे 2021-22 के आंकड़े के मुताबिक 11 लाख मिट्रिक टन यूरिया की खाद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को हमारे पास एक लाख 36 हजार से मिट्रिक टन से अधिक खाद हमारे पास थी. इस महीने 22 अक्टूबर तक हमारे पास 1 लाख 23 हजार मिट्रिक टन से अधिक खाद और आ चुका है.

ये पढ़ें-कृषि मंत्री बोले- हरियाणा में डीएपी की नहीं कोई कमी, एक्स्ट्रा स्टॉक है उपलब्ध

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details