कैथल:कैथल के एसडीएम अमरिंदर सिंह (Kaithal SDM amrinder singh arrested) को भ्रष्टाचार के मामले में जांच के दौरान विजिलेंस अंबाला द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि एसडीएम के खिलाफ एक भ्रष्टाचार का मामला पिछले काफी समय से लंबित था जिसकी जांच विजिलेंस अंबाला द्वारा की जा रही थी. आज अंबाला विजिलेंस की टीम कैथल लघु सचिवालय में पहुंची और एसडीएम को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो कार्यालय में अपनी पेंडिंग फाइल निकाल रहे थे.
सूत्रों के अनुसार विजिलेंस की जांच में आरोपियों ने खुलासा किया था कि 21 सितंबर 2021 को अंबाला डीटीओ गोरी मिड्डा 40 दिन की छुट्टी पर गए थे. तब पंचकूला के डीटीओ अमरिंदर सिंह को अंबाला डीटीओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. इसके बाद अमरिंदर सिंह के आदेश पर ओवरलोड वाहन को चलाने के मामले में मंथली लेने के लिए दलाल और कर्मचारियों ने संपर्क किया था. दलाल और नीचे के कर्मचारियों द्वारा अपना हिस्सा रखकर बाकी पैसा ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर अजय सैनी और डीटीओ पंचकूला अमरिंदर सिंह को दिया जाता था. शिकायत के मामले में विजिलेंस विभाग द्वारा जांच की जा रही थी.