हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: 24 फरवरी से खुलेंगे तीसरी से 5वीं तक के स्कूल, तैयारियां पूरी - कैथल तीसरी से 5वीं तक स्कूल खुले

कैथल में कोरोना काल के बाद सरकार ने 24 फरवरी से तीसरी से 5वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

kaithal-schools-from-3rd-to-5th-will-open-from-24-february
कैथल तीसरी से 5वीं तक स्कूल खुले

By

Published : Feb 23, 2021, 2:33 PM IST

कैथल:जिले में कोरोना के चलते स्कूल करीब पिछले एक साल से बंद पड़े थे. सरकार ने कोरोना काल के बाद 24 फरवरी से तीसरी से 5वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

बता दें कि जो अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं. वे इस संबंध में स्कूल में लिखकर दे सकते हैं. छठी से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. छात्र अभिभावकों की अनुमति के साथ ही स्कूल आ सकेंगे.पहली और दूसरी कक्षा की नियमित पढ़ाई कोरोना के मामले ना बढ़ने पर मार्च में शुरू करने की तैयारी है.

24 फरवरी से खुलेंगे तीसरी से 5वीं तक के स्कूल

तीसरी से 5वीं तक के स्कूलों के जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी. आदेश के अनुसार रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक के बीच कक्षाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें-अब रोहतक में गेहूं की साढ़े तीन एकड़ फसल किसान ने की बर्बाद

स्टूडेंट्स को स्कूल में उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. स्टूडेंट्स का नाम भी नहीं काटा जाएगा. स्कूलों में हरियाणा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें-मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और ये सब पागल हो चुके हैं: राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details