कैथल:जिले में कोरोना के चलते स्कूल करीब पिछले एक साल से बंद पड़े थे. सरकार ने कोरोना काल के बाद 24 फरवरी से तीसरी से 5वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि जो अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं. वे इस संबंध में स्कूल में लिखकर दे सकते हैं. छठी से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. छात्र अभिभावकों की अनुमति के साथ ही स्कूल आ सकेंगे.पहली और दूसरी कक्षा की नियमित पढ़ाई कोरोना के मामले ना बढ़ने पर मार्च में शुरू करने की तैयारी है.
तीसरी से 5वीं तक के स्कूलों के जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी. आदेश के अनुसार रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक के बीच कक्षाएं चलेंगी.