कैथल: जिले में अस्थाई सफाई कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि मार्केट कमेटी कार्यालय में अस्थाई तौर पर तैनात किए गए सफाई कर्मचारियों ने कई महीने से वेतन ना मिलने से परेशान होकर वेतन की मांग के लिए मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा है.
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कई महीने से वेतन ना मिलने के कारण परिवार में दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं.कर्मचारियों ने बताया कि हम बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं दे पा रहे हैं.
बता दें कि दर्जनों सफाई कर्मचारी प्रदेशाध्यक्ष जयदेव अठवाल, उपाध्यक्ष केदार सिंह, संस्थापक राजू भागल, मुलतान सिंह, कार्यकारी सदस्य ऊषा मचल, अशोक कुमार, अमरनाथ, जोनी, शीशन, सोनिया, कैलो, मेलो देवी, वेदपाल ने बताया कि हमने वेतन पाने के लिए मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा है.