कैथल: कैथल के पूंडरी कस्बे में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में महिला समेत छह लोगों की मौत (Kaithal road accident) हो गई है. ये हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हादसा दो गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हुई है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल मंगलवार सुबह कैथल के पूंडरी ब्लॉक में राजेंद्र रोड पर दो गाड़ियां आमने सामने से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी लोगों को तुरंत कैथल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्ताल में इलाज के दौरान एक के बाद एक 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका