हरियाणा

haryana

सुनिए लॉकडाउन 2.0 को लेकर क्या कहती है कैथल की जनता

By

Published : Apr 14, 2020, 7:57 PM IST

कैथल वासियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक घरों में रहना मुश्किल है, लेकिन फिर भी ये हमारे स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इन 19 दिनों में ये कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

kaithal public reaction on lockdown 2.0
सुनिए लॉकडाउन 2.0 को लेकर क्या कहती है कैथल की जनता

कैथलःकोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को और 19 दिन बढ़ा दिया है. यानी देश और प्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसी बीच प्रदेश की जनता की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. लॉकडाउन को लेकर कैथल के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया हमारे सामने आई है.

'स्वास्थ्य के लिए जरूरी लॉकडाउन'

कैथल वासियों का कहना है कि हालांकि इतने लंबे समय तक घरों में रहना मुश्किल है, लेकिन फिर भी ये हमारे स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इन 19 दिनों में ये कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

सुनिए लॉकडाउन 2.0 को लेकर क्या कहती है कैथल की जनता

'घरों पर रहकर हराएंगे कोरोना को'

कैथल की महिलाओं का कहना है कि कोरोना वायरस को खत्म करने का एकमात्र विकल्प सोशल डिस्टेंसिग है. जो केवल लॉकडाउन के जरिए ही संभव है. ऐसे में हमारे पास यही है कि हम अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें क्योंकि ये वायरस एक व्यक्ति से काफी व्यक्तियों को संक्रमित कर देता है जिसे उस चैन को घर पर रहकर ही हम तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः#Lockdown 2.O पर जानिए पंचकूला के लोगों की राय

छात्रों ने भी किया समर्थन

कैथल के छात्रों ने इस लॉकडाउन का समर्थन किया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन का ये समय हमारे लिए काफी फायदेमंद है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में घरों पर रहकर नए-नए क्रिएटिविटी करेंगे जिससे हमें हमारी शिक्षा में लाभ मिले और हमारा ये समय व्यर्थ ना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details