कैथल: रॉकी मित्तल के मामले में कैथल पुलिस बेहद अजीबोगरीब कानूनी कार्रवाई कर रही है. दरअसल रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करके पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से मित्तल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इन तीन दिनों के दौरान पुलिस रॉकी मित्तल को लेकर जयपुर जाएगी, ताकि उस बत्ती को बरामद किया जा सके, जो उसने जज के मुंह पर दे मारी थी. बताया जा रहा है कि रॉकी मित्तल ने जज की गाड़ी से चुराई वो बत्ती जयपुर में अपने एक दोस्त के पास छिपाकर रखी है.
ये भी पढ़ें:कल तक कर रहे थे सरकार का प्रचार, किसान के समर्थन में बोले तो हो गए गिरफ्तार !
रॉकी की गिरफ्तारी की वजह सरकार के खिलाफ बगावत है, जिसके चलते लगभग 6 साल पुराना मामला फिर से खोला गया गया है. उस वक्त रॉकी ने जज की कार की बत्ती उतारकर जज के ही मुंह पर दे मारी थी. हालांकि रॉकी का कहना है कि तीन बार बंद हो चुके केस को बार-बार सिर्फ खुंदक निकालने के लिए खोला जा रहा है. बात 12 मई 2015 की है, जब झज्जर के तत्कालीन एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विवेक नासिर अपनी साली के विवाह समारोह में शरीक होकर पटियाला से लौट रहे थे.