हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस का शर्मनाक चेहरा! एएसआई ने बेटी को बोले अपशब्द तो पिता ने की आत्महत्या - कैथल पुलिस

कैथल में पुलिस की शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है. पीड़ित व्यक्ति को बुलाकर कैथल पुलिस ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की फिर उसकी बेटी को थाने में बुलाकर दुर्व्यवहार करने की धमकी दी. जिससे आहत होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर (Man commits suicide in Village Bhagal) ली.

Kaithal police torture Man
कैथल में मोबाइल चोरी मामला

By

Published : Jan 15, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 3:32 PM IST

कैथल में मोबाइल चोरी मामला

कैथल: सीआईए-2 की प्रताड़ना से तंग आकर गांव भागल (Bhagal Village Kaithal) के पास 45 वर्षीय व्यक्ति ने मजबूर होकर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि सीआईए-2 पुलिस ने चोरी का फोन इस्तेमाल करने के आरोप में शुक्रवार रात 9 बजे मृतक होशियार सिंह के बेटे मलकीत को हिरासत में लिया था. सुबह करीब 10 बजे होशियार सिंह कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर सीआईए थाना पहुंचा. वहां मौजूद जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. एफआईआर के मुताबिक आरोप है कि सीआईए पुलिस ने मृतक की बेटी को थाने लाकर उसके कपड़े उतारने की धमकी दी थी.

आरोप है कि पुलिस ने गांव वालों के सामने उसे जलील किया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर (Man commits suicide in Village Bhagal) ली. थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर एएसआई प्रदीप व तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है. दूसरी तरफ परिवार वालों का कहना है कि जिस मोबाइल के आरोप में सीआईए ने युवक को घर से उठाया वह मोबाइल खेत के पास सड़क किनारे मिला था. अनजाने में युवक ने उसमें अपनी सिम डाल ली थी. शुक्रवार रात 9 बजे उनके घर तीन पुलिसकर्मी आए और उसके भतीजे मलकीत के बारे में पूछा.

परिवार ने मलकीत को बुलाया तो पुलिसवाले मलकीत को साथ लेकर चलने लगे. एक पुलिसकर्मी ने अपना नाम एएसआई प्रदीप बताया. उन्हें सुबह सीआईए-2 में बुलाया गया. शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे मलकीत का पिता होशियार सिंह और ग्रामीण सीआईए-2 में पहुंच गए. वहां एएसआई प्रदीप व उसके तीन-चार सहयोगी मिले. एएसआई प्रदीप ने कहा कि मलकीत ने मोबाइल चोरी किया है. परिजनों ने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता. आप पूछताछ कर सकते हो. एएसआई प्रदीप ने सभी के सामने मलकीत के पिता होशियार सिंह को धमकाना शुरू कर दिया.

धमकी दी कि अब तुम्हारी बेटी को उठाकर लेकर आऊंगा. बेटी को थाने में लाकर कपड़े उतारने की धमकी दी. कुछ देर बाद होशियार सिंह ने पुलिस से कहा कि बस स्टैंड पर रिश्तेदार आया है. उसे लेकर आता हूं, मेरे पास चाय पानी के पैसे नहीं है, पैसे भी ले आऊंगा. बाइक लेकर होशियार सिंह थाने से चला गया और वापस नहीं लौटा. परिवार को उसकी चिंता हुई. किसी जानकार पुलिसवाले के माध्यम से मोबाइल लोकेशन पता करवाई गई. लोकेशन नए बस स्टैंड के पास ग्योंग रोड की मिली. वहां पहुंचे तो होशियार सिंह ने आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़ें-यमुनानगर में करंट लगने से ट्रक मालिक की मौत, तिरपाल लगाते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया

मलकीत ने अवैध तौर पर हिरासत में लेने की पुलिस को एक अन्य शिकायत भी दी. जिसमे आरोप लगाया कि रात 9 बजे एएसआई प्रदीप व उसके सहयोगी उसे सीआईए-2 लेकर आए. थाना लाते समय उसे भागल चौकी के पास आकर गोली मारने की धमकी दी. रात को सीआईए में रखा. शनिवार दोपहर बाद 2 बजे उसे गाड़ी में बैठाया और मामा के गांव का नाम पूछा. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाने में पुलिस कर्मचारी एएसआई प्रदीप के खिलाफ आईपीसी 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और एफ आईआर के बीच में दो-तीन पुलिस कर्मचारियों का भी जिक्र है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही (suicide case in kaithal) है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details