कैथल: आज के दौर में फोन इंसान की जिंदगी में बेहद जरूरी हो गया है. लोगों के ज्यादातर जरूरी चीजें मोबाइल में होती है. अगर ये फोन खो जाए तो कोई भी बड़ी परेशानी में पड़ जाता है. शायद इसीलिए खोए हुए फोन के मिल जाने पर बेहद खुशी भी होती है. खोने के बाद बहुत मुश्किल होता है कि किसी फोन वापस मिल जाए. लेकिन कैथल पुलिस ने ऐसे बहुत से खोए हुए फोन बरामद किए हैं.
साइबर सेल कैथल पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक विशेष मुहीम के तहत 27 व्यक्तियों के गुमशुदा एंड्रायड मोबाइल फोन ट्रैसआउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें 22 फरवरी की सुबह पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिकों के सुपूर्द कर दिया गया। बरामद किए गये सभी 27 मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य 3 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा आंका जा रहा है। फोन के मालिकों में कालेज विधार्थी, दुकानदार तथा खेती व मजदूरी का धंधा करने वाले तथा आम व्यक्ति शामिल हैं। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।
ये भी पढ़ें-भिवानी: किसान महापंचायत में कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामाजिक बहिष्कार का लिया गया फैसला