हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने बरामद किए 3 लाख रुपये से ज्यादा के खोए हुए फोन - kaithal police superintendent

फोन खोने के बाद अक्सर लोग इसके दोबारा मिलने की उम्मीद खो देते हैं. लेकिन कैथल पुलिस ने खोए हुए फोन बरामद करके उनके मालिकों को वापस लौटाया है.

कैथल एसपी लोकेन्द्र सिंह

By

Published : Feb 23, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:31 PM IST

कैथल: आज के दौर में फोन इंसान की जिंदगी में बेहद जरूरी हो गया है. लोगों के ज्यादातर जरूरी चीजें मोबाइल में होती है. अगर ये फोन खो जाए तो कोई भी बड़ी परेशानी में पड़ जाता है. शायद इसीलिए खोए हुए फोन के मिल जाने पर बेहद खुशी भी होती है. खोने के बाद बहुत मुश्किल होता है कि किसी फोन वापस मिल जाए. लेकिन कैथल पुलिस ने ऐसे बहुत से खोए हुए फोन बरामद किए हैं.

साइबर सेल कैथल पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक विशेष मुहीम के तहत 27 व्यक्तियों के गुमशुदा एंड्रायड मोबाइल फोन ट्रैसआउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें 22 फरवरी की सुबह पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिकों के सुपूर्द कर दिया गया। बरामद किए गये सभी 27 मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य 3 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा आंका जा रहा है। फोन के मालिकों में कालेज विधार्थी, दुकानदार तथा खेती व मजदूरी का धंधा करने वाले तथा आम व्यक्ति शामिल हैं। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।

ये भी पढ़ें-भिवानी: किसान महापंचायत में कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामाजिक बहिष्कार का लिया गया फैसला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब इंस्पैक्टर सत्यवान की अगुवाई में साईबर सैल कैथल पुलिस द्वारा जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्यिों को ट्रैस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने के उपरांत यूज कर रहे थे. जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई के तहत पुलिस ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के 27 मोबाइल फोन जब्त कर लिए.

एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढुंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है। हमारी साइबर सेल टीम ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आईएमईआई नंबर द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से लोकेशन को ट्रेस करती हैं। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस निरंतर लापता फोन को ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें-टूलकिट केस : दिशा रवि को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details