हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने 26 गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन लोगों को लौटाए - कैथल पुलिस चोरी मोबाइल रिकवर

कैथल पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गुम हो चुके 26 मोबाइल फोन बरादम कर लिए हैं. जिसे सोमवार को उनके मालिकों को दे दिया गया.

kaithal police recovered 26 lost and stolen mobiles
कैथल पुलिस ने 26 गुम व चोरी हुए मोबाइल लोगों को लौटाए

By

Published : Oct 12, 2020, 10:42 PM IST

कैथल:पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशानिर्देश पर साइबर सेल कैथल ने एक विशेष मुहिम के तहत 26 लोगों के गुमशुदा एंड्रॉयड फोन ट्रेस करके बरामद कर लिए हैं. जिन्हें सोमवार को पुलिस अधीक्षक कैथल शशांक कुमार सावन द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिकों को दे दिया गया. बरामद किए गये सभी 26 मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य 3 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है.

बरामद किए गए फोन के मालिकों में कालेज विद्यार्थी, दुकानदार, अध्यापक और खेती व मजदूरी का धंधा करने वाले व्यक्ति शामिल हैं. अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में साईबर सेल कैथल द्वारा जांच के दौरान हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्यिों को ट्रेस किया गया, जो गुमशुदा फोन को लावारिस हालात में मिलने के बाद यूज कर रहे थे. जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के 26 मोबाइल फोन जब्त कर लिए गये.

कार्याक्रम के दौरान एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढुंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है. कैथल पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मोबाइल फोन को ढूंड लिया गया.

ये भी पढ़ें:33 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े डकैती-हत्या के आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details