कैथल:पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशानिर्देश पर साइबर सेल कैथल ने एक विशेष मुहिम के तहत 26 लोगों के गुमशुदा एंड्रॉयड फोन ट्रेस करके बरामद कर लिए हैं. जिन्हें सोमवार को पुलिस अधीक्षक कैथल शशांक कुमार सावन द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में उनके मालिकों को दे दिया गया. बरामद किए गये सभी 26 मोबाइल फोन का अनुमानित मूल्य 3 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है.
बरामद किए गए फोन के मालिकों में कालेज विद्यार्थी, दुकानदार, अध्यापक और खेती व मजदूरी का धंधा करने वाले व्यक्ति शामिल हैं. अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे.