कैथल: पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के आदेश अनुसार कैथल जिला पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. मोबाइल चोरों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए कैथल पुलिस ने 17 व्यक्तियों के गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रैसआउट करके बरामद किए हैं.
कैथल पुलिस ने करीब दो लाख रुपये की राशि के 17 गुम हुए मोबाइल किए बरामद इन सभी मोबाइल को गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कैथल शशांक कुमार सावन ने मोबाइल के मालिकों को दिया. बरामद किए गए सभी 17 मोबाइल फोन की अनुमानित राशि 2 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में साईबर सेल कैथल पुलिस ने जांच के दौरान हरियाणा, यूपी और पंजाब से अलग-अलग मामलों में करीब 2 लाख रुपये की राशि के 17 मोबाइल फोन बरामद किए. जिन्हें गुरुवार की सुबह एसपी शशांक कुमार सावन ने फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के पांच जिलों में स्थापित होगी कोरोना टेस्टिंग लैब, टेस्ट प्रक्रिया में आएगी तेजी
एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा की किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढुंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है. इसकी के तहत उनकी टीम ने 17 गुम हुए मोबाइल को कब्जे में लिया है.