कैथल: कैथल के एक रिहायशी इलाके में स्थित एक कोठी में बनाए गए गोदाम से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए छापा मारकर वहां से 52 पेटी देशी शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने मौके से एक मारुति कार भी बरामद की है. जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं.
कैथल पुलिस ने छापा मारकर बरामद की 52 पेटी देशी शराब - अवैध देशी शराब
कैथल पुलिस ने आलीशान कोठी में छापा मार पकड़ी 52 पेटी अवैध देशी शराब.
पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में देशी शराब
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी अन्य फरार
जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवक यहां से शराब लेकर शहर में डिलीवरी करते थे. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गए. मामला दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.