कैथल:लॉकडाउन के चलते कैथल पुलिस लगातार लोगों पर शिंकजा कस रही है. जो लोग बिना काम के घर के बाहर घूम रहे हैं. पुलिस लगातार उनके चालान काट रही है. पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 9032 वाहनों के चालान काटे हैं, वहीं जिन वाहन चालकों के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले, ऐसे 277 वाहन इंपाउंड किए गए हैं.
लॉकडाउन में कैथल पुलिस ने काटे करीब 53 लाख रुपये के चालान कैथल पुलिस ने काटे चालान
पुलिस लोगों को घर में रोकने के लिए ऐसा कर रही है, लेकिन लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए कैथल पुलिस सड़क पर 24 घंटे तैनात है. पहले तो पुलिस ऐसे लोगों को समझाती है. अगर ये लोग नहीं मानते तो पुलिस चालान कर देती है. पुलिस ने अबतक जिले में करीब 52,97,650 रुपये के चालान किए हैं. इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सांगवान ने बताया कि...
हमारे पास पुलिस अधीक्षक के आदेश आए थे कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह जो व्यक्ति घर से बाहर निकल रहा है उसका चालान किया जाए. इसी आदेश पर हम लोगों के चालान कर रहे हैं. पुलिस इस समय नहीं चाहती कि किसी का भी चालान काटा जाए, लेकिन पुलिस को भी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मजबूरी में चालान काटने पड़ते हैं. लोग घरों से बाहर ज्यादा संख्या में और बेवजह निकल रहे हैं
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना के चलते अबतक सरकार तीन बार लॉकडाइन लगा चुकी है, ताकि कोरोना महामरी बचा जा सके. हालांकि सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में लोगों को कुछ छूट भी दी है, लेकिन उसके लिए कई शर्तें रखी गई हैं. जिनमें अगर किसी को घर से बाहर जाना है तो बिना मास्क के ना जाए. साथ ही समय भी दिया है कि आप घर से किस टाइम निकल सकते हैं और कितनी देर के लिए?